इटन्दरान में कँचनबेन विजयराज राजकीय पशु चिकित्सालय का हुआ लोकार्णप
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
इटन्दरा में कंचन बेन विजयराज राजकीय पशु चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण
राज्य के पशुपालन व डेयरी गोपालन मंत्री कुमावत ने किया लोकार्पण
जवाली /इटन्दरा मेड़तियांन कस्बे में नव निर्मित कंचन बेन विजयराज परमार राजकीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि राज्य के पशुपालन व डेयरी गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत व मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी के कर कमलों के द्वारा किया।इस मौके पर केबिनेट मंत्री जोगाराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पशुपालको के लिए बहुत सारी योजनाएं चालू की है। कुमावत ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपके पशु चिकित्सालय में डॉक्टर वह कंपाउंडर की व्यवस्था कर दी जाएगी एवं सभी को योजनाएं का लाभ लेने की जानकारी दी। ढारिया बांध के अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी ने गांव की प्रमुख समस्या के बारे में अवगत करवाया। जवाली सरपंच जुगराज जैन व उत्तमचंद जैन ने जोधपुर बैंगलोर एक्सप्रेस व रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन की ठैराव की मांग की और ज्ञापन सोपा।
भामाशाह विजयराज परमार ने पशू चिकित्सालय के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कही।साथ ही विधायक केसाराम चौधरी ने गांव में पानी की समस्या को लेकर विधायक कोष से पानी टंकी बनाने की घोषणा की।
इस मौके पर दिलीप कुमार परमार, मनोज कुमार परमार, संजय कुमार परमार ,समाजसेवी धर्मेन्द्रसिंह कुम्पावत , रानी प्रधान श्यामा कवर, उप प्रधान शीलासिंह, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सिरवी ,मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम ,पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार सिरवी, सरपंच भंवरलाल सीरवी, मुकेश सीरवी, सरपंच जुगराज जैन जवाली, उपसरपंच पर्बतसिंह राठौड़, पुर्व बीईईओ बुद्धाराम परिहार, अमरसिंह कुम्पावत, समाजसेवी पुखराज वाघोणा, उत्तमचंद गांधी जवाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।