इंटरशिप करने आए विधि विद्यार्थियों ने जानी बालगृहों की कार्य प्रणाली
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*इन्टर्नशिप करने आए विधि विद्यार्थियों ने जानी बाल गृहों की कार्यप्रणाली*
महेंद्र मेवाड़ा
पाली 10 जनवरी । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत पाली जिले में इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने आए विधि विद्यार्थियों द्वारा किशोर न्याय बोर्ड पाली, बाल कल्याण समिति पाली, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पाली की विजिट की गई। दौराने विजिट श्री विक्रम सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा विधि विद्यार्थियों को बाल गृहों में बच्चों के पुनर्वास करने की प्रक्रिया, बाल गृह कार्यालयों की कार्यप्रणाली तथा बाल कल्याण समिति में न्यायमित्रों व सदस्यों के कार्य एवं इनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए बाल गृहों में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में विधि विद्यार्थियों को परिचित करवाया। इसके साथ ही बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया।
- इस दौरान निलेश सिंह चौधरी, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पाली, सुमन परिवीक्षा अधिकारी, जितेंद्र परिहार सदस्य बाल कल्याण समिति एवं इंटर्नशिप विधि विद्यार्थी भव्य करणी भाटी, हर्षिता चौहान तथा गोपाराम आदि उपस्थित रहें।