Uncategorized

यूज वेस्ट पर्यावरण बेस्ट पोस्टर विमोचन सी .ओ .स्काउट सिरोही

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

यूज वेस्ट -पर्यावरण बेस्ट पोस्टर का विचोमन सी.ओ.स्काउट एम.आर वर्मा सिरोही

 

• गांव गांव प्रोजेक्ट प्रचार में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत शिवगंज की विशेष भुमिका रहेगी

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही,नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संयुक्त तत्वावधान में “युज वेस्ट- पर्यावरण बेस्ट “पोस्टर का विचोमन किया गया।सी.ओ.स्काउट एम.आर.वर्मा सिरोही ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही कार्यालय में प्रकृति अध्ययन शिविर के दौरान रोवर रेंजर को प्रोजेक्ट युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट की जानकारी व पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया। युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट प्रोजेक्ट संचालक राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने बताया की पोस्टर का विचोमन सी.ओ.स्काउट एम.आर वर्मा सिरोही,हीरालाल माली पुर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिरोही,स्काउटर गोपाल सिंह राव,शर्मीला डाबी के कर कमलों द्वारा किया गया।पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने कहा कि प्रोजेक्ट के माध्यम से सिरोही,पाली के गांव,गांव स्कूल,महाविद्यालयों,स्काउट गाइड,रोंवर,रेजर,एन.सी.सी.,एन.एस.एस, स्पेशल पुलिस कैडेट,सामाजिक धार्मिक संस्थाओं,गौशालाओ में प्रत्येक पंचायत स्तर व नगरपालिका स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता करने का प्रयास किया जायेगा। प्रोजेक्ट के तहत आमजन में वेस्ट वस्तुओं से निमित्त पात्रो में जैसे पानी की बोतल,पुराने मिट्टी के पात्र,तेल के डिब्बो का, दुध की थैलीयो का सदुपयोग कर इन पात्रों में मिट्टी व बीज डालकर पौधे तैयार करने कौशलो से अवगत कराया जाता है बढते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए पेड पौधों की अहम भूमिका है।एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज द्वारा पिछले 12 वर्षों से जन्मदिन,पुण्यतिथि,शादी समारोह में पौधा-रस्म कार्यक्रम अनवरत जारी है ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित स्काउट मोहित अग्रवाल,रोहित प्रजापत,दर्शन सिंह गुर्जर, महीपाल मीणा व युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार में डाक्टर सुरेश कुमार सुमेरपुर,पन्नालाल वेराजेतपुरा, राजेश कुमार मालवीया,सी.ए.चेतन अरोड़ा,डीजेइडी फाउंडेशन कानाराम मेवाड़ा बिसलपुर,मनाराम देवासी दुदनी,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवगंज सचिव रमेश चंद्र आगलेचा,राष्ट्रपति अवार्डी लक्ष्मण कीर,नरेंद्र कुमार मीणा नेतरा, कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला जाखानगर उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, सचिव राजेश जोशी,नैनमल सोनी,तुलसीराम जाट,गोकुल मित्र मण्डल अध्यक्ष गोविंद माली,दुर्गेश सिंह राठौड़,पुरण कुमावत,पुखराज मीणा सहयोग रहेगा,पोस्टर विमोचन के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्काउट कार्यालय सी.ओ.स्काउट एम.आर वर्मा, स्काउटर गोपाल सिंह राव , पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत के सानिध्य में तुलसी का पौधा रोपण कर जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा-रस्म कार्यक्रम अपनाओ का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के रोवर, रेंजर व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!