
विशाल नेत्र जांच शिविर आज
लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर एवं ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में स्व. लायन मुकुटलालजी अग्रवाल की चतुर्थ पुण्य स्मृति पर लायन जितेंद्र कुमार अग्रवाल के सौजन्य से आज रविवार, 15 दिसंबर 2024 को एक विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अग्रवाल पंचायत भवन, गौशाला रोड, शिवगंज में आयोजित होगा। शिविर में सभी मरीजों की आंखों की जांच नि:शुल्क की जाएगी और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां एवं चश्मे प्रदान किए जाएंगे। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का नि:शुल्क इलाज ग्लोबल अस्पताल, आबूरोड में किया जाएगा। शिविर में मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए मुकेश कुमार ने बताया कि यह शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अनोखी पहल है, जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।