
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*नवाचार के तौर पर शिक्षक हिम्मतराम माली ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से सेवानिवृत्त अवसर पौधा -रस्म का संदेश दिया*
गांव सलोदरिया गजानन मंदिर दर्शन कर और गाजण माता मन्दिर परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक और पोती माही परिहार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरटा में कार्यरत शिक्षक हिम्मतराम माली -धर्म पत्नी फैन्सी देवी सेवानिवृत्ति पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में अशोक का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर 5 बरगद,3पीपल,2गुलर सहित 11 पौधे 8 फीट के भेंट कर पर्यावरण प्रेमीयो का होंसला बढ़ाया। दुर्गा देवी -विक्रम परिहार ने पौधों की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी ली। शिक्षक हिम्मतराम माली ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की एक व्यक्ति एक पौधा मिशन से प्रेरित हुए अपने गांव में पौधा -रस्म कार्यक्रम के आमंत्रित किया ।बताया की कोरोना काल में आक्सीजन के सिलेंडर नहीं मिल रहे थे,मानो आक्सीजन की कमी हो गई ऐसा प्रतीत होता था। प्रकृति में पेड पौधों आक्सीजन की फैक्ट्री है,उनका अधिक से संरक्षण होना चाहिए।इस अवसर पर समाज सेवी पन्नालाल वेराजेतपुरा,टेकाराम गर्ग,नरेंद्र कुमार मीणा नेतरा,शंकर लाल,महेंद्र कुमार,मोहनलाल, हिम्मताराम अरठवाडा,विक्रम परिहार,कुकाराम माली,स्कूल स्टाफ सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे