
रघुनाथपीर धुणी ढालोप की बैठक हुई आयोजित।
स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
जवाली ढालोप रघुनाथपीर धुणी की बैठक नाडोल अणसीबाई मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित हुई। संस्थान अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में अध्यक्ष मेंशन ने प्रस्ताव रखा कि समाज की एकता एवं अखंडता के लिए “विजन-2025 एक ट्रस्ट एक मेला ” के तहत 15 दिसंबर को स्थान ढालोप रघुनाथपीर धुणी परिसर में परगना 360 गांवों की जनरल आमसभा रखी जाएं। उपस्थित कार्यकारिणी एवं सदस्यगणों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव की पालना में परगना 360 गांवों में सूचना-पत्र भेजा जाएं और आमसभा का प्रसार-प्रचार किया गया।धुणी के विकास के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे। बैठक में ढालोप धुणी ट्रस्ट अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया, बुद्धाराम परिहार, श्रीपाल जूणा, रुपाराम भीटवाडा, मदनलाल बोस, ताराचंद मकवाना, मालाराम दहिया, मोतीलाल दादाई, चुन्नीलाल सेदरिया, वजाराम बावल, मगाराम सिवास, हंसाराम दादाई, अणसीबाई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कालूराम सोनेल जोधपुर, पूजारी हरजीमहाराज, धनाराम बुसी, भलाराम मोबारसा, टिकमचंद भटनागर, नारायणलाल मणिहारी, लाखाराम पांचलवाडा, मोडाराम सोड़ावास, महेंद्र कुमार कुरना, घीसाराम सोलंकी, शंकरलाल ढारिया सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।