लायंस क्लब जवाई सुमेरपुर की चार्टर नाइट समारोह हुआ सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई की चार्टर नाइट समारोह संपन्न, प्रांतपाल ने सेवा और संस्कृति का संदेश दिया
सुमेरपुर, 28 दिसंबर 2024 – होटल सन रिसोर्ट में लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई द्वारा आयोजित चार्टर नाइट समारोह भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांतपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और भारतीय संस्कृति, सेवा, और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रांतपाल ने भारतीय संस्कृति को विश्व की सबसे समृद्ध संस्कृति बताते हुए सेवा और संस्कार के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने क्लब अध्यक्ष हरिश अग्रवाल, सचिव मितेश गोयल, और कोषाध्यक्ष जोधराज देवड़ा के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। क्लब प्रशासक एवं मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर श्रवण राठी को उनके विशेष योगदान के लिए तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया गया।
संभागीय और क्षेत्रीय अध्यक्षों का संबोधन
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दीपक गोयल और क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। क्लब अध्यक्ष हरिश अग्रवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। क्लब सचिव मितेश गोयल ने क्लब के सेवा कार्यों का विवरण साझा किया।
चार्टर सदस्यों का सम्मान और सेवा कार्यों की सराहना
इस अवसर पर सभी चार्टर सदस्यों को दुपट्टा, माला और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रांतपाल ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। चार्टर्ड अध्यक्ष लायन बाबूलाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए क्लब के योगदान की प्रशंसा की।
सद्भावना यात्रा और सेवा कार्य
प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा के अवसर पर 36 कोम गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया। साथ ही, लायन सुरेश सिंघल परिवार द्वारा निर्मित आवरण का उद्घाटन किया गया। सर्दियों से बचाव के लिए गौशाला के कर्मचारियों को गर्म कंबल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में पिंडवाड़ा और शिवगंज क्लब के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह ने सेवा, संस्कृति, और सामुदायिक विकास के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को सशक्त किया।