कनिष्ठ अभियंता को हटाने की मांग को लेकर नरेगा श्रमिक बैठे धरने पर
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

महेंद्र मेवाड़ा की रिपोर्ट
कनिष्ठ अभियंता को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे नरेगा श्रमिक
ग्राम पंचायत मगरतलाव में चल रहे नरेगा श्रमिकों का मस्टरोल ले जाने का मामला,जिले के देसुरी उपखंड के मगरतलाव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मामला तब बहुत गरमा गया,जब पंचायत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा श्रमिकों का मस्टरोल कनिष्ठ अभियंता द्वारा लेकर चले जाने पर समस्त उपस्थित 85 श्रमिक नरेगा कार्य स्थल से ग्राम पंचायत मुख्यालय मगरतलाव पहुंचकर पंचायत परिसर में आकर धरने पर बैठ गए,नरेगा श्रमिक व मेट घीसुसिह सोलंकी ने बताया कि नरेगा कार्य स्थल पर सभी 85 श्रमिक मौजूद होने के बावजूद भी कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने आकर कहा कि कुछ श्रमिकों के पास तगारी फावड़े नहीं होने व जेसीबी से श्रमिकों द्वारा कार्य करवाए जाने की बात को लेकर गुस्साए कनिष्ठ अभियंता मस्टरोल लेकर चला गया,तत्पश्चात समस्त नरेगा श्रमिक पंचायत मुख्यालय पहुंचकर देसूरी विकास अधिकारी के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लिखकर कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार को हटाने की मांग करते हुए मस्टरोल वापस भेजने की मांग की गई,
साथ ही नरेगा श्रमिको द्वारा कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ आक्रोशित होकर नारे बाजी की गई,
ज्ञापन में नरेगा श्रमिकों द्वारा यह चेतावनी भी दी गई कि कनिष्ठ अभियंता को तुरंत प्रभाव से नहीं हटाया गया तो भुख हड़ताल व धरना देने की चेतावनी दी गई,उस दौरान महेंद्र सिंह चौहान शंभू सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, मुलसिंह रावत, केराराम,सुगनाराम आदि श्रमिकों के साथ ही 85 महिला पुरुष श्रमिक मौजूद थे।