खिवान्दी निवासी के. सी. जैन अपनी जन्म भूमि में कर रहे हैं मानव कल्याण कार्य
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
खि्वादी के निवासी के. सी. जैन विदेश में धन कमाकर अपनी जन्मभूमि हिन्दुस्तान में कर रहे मानव कल्याण कार्य* अनिल जैन
महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज के द्वारा लंदन से पधारे महान देश भक्त भामाशाह के सी जैन (लंदन संदीप फाउंडेशन) सम्मान समारोह हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी शिवगंज के खेल मैदान में रखा गया
हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी शिवगंज 9 दिवसीय चल रहे *चरित्र निर्माण,आत्मरक्षा सैनिक कमांडो*को प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही बेटियों को उत्साह वृद्धक करते हुए
भामाशाह के. सी. जैन ने कहा कि हिन्दुस्तान की रक्षा करना एक सैनिक की ही जिम्मेदारी नहीं भारत के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है यह जिम्मेदारी में बेटियां मजबूत होकर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह भारत भूमि की रक्षा के लिए हर हमेशा तलवार लेकर खड़ी रहे
सभी वीरांगनाओं का जोश बढ़ाया गया
वीर अनिल जैन बताया कि आज जो पहला सूख निरोगी को लेकर हर व्यक्ति को शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता रहती है इसके लिए महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज द्वारा शिविर लगाकर आमजन के साथ खड़ा रहकर मदद के लिए तैयारी रहती है
अध्यक्ष माधव दत्त ने बताया कि हर बेटी को शिक्षा के साथ शारीरिक, आत्मबल शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत बताया
मेहमानों का सैनिक ताली ध्वनि के साथ स्वागत किया गया
महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज के अध्यक्ष माधव दत्त द्वारा भामाशाह के सी जैन का बहुमान किया गया हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी के निदेशक सर भैराराम चौधरी द्वारा सभी मेहमानों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया
इस मौके पर जोनल चेयरमैन अनिल जैन, समाज सेवी कपिल सोलंकी,संगीता जैन, हीरालाल पालीवाल, आध्यात्मिक गुरू चेतन अरोड़ा, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र आर्ट कलाकार भी मौजूद रहे