गुंदोज में घुमंतु समुदाय के लिए शिविर का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गुंदोज मैं घुमंतु समुदाय के लिए शिविर का आयोजन हुआ
स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
जवाली गुंदोज। राजीव गांधी भवन में घुमंतु समुदाय का शिविर का आयोजन बीडीओ भगवानसिंह राठौड़ नोडल प्रभारी सुरेंद्र सिंह चारण, कनिष्ठ अभियंता भीमराज मीणा, सरपंच दिनेश कुमार बंजारा, कुरना सरपंच लाभूराम देवासी, अध्यक्षता मैं शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत गुंदोज, डिगाई, गुड़ा ऐदला, साकदडा,कुरना पंचायत के विमुक्त घुमंतू अधॅ घूमंतु लोगों के आवश्यक सहायता हेतु दस्तावेज बनाए गए। जिसमें दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार, मूल निवास, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र बनाए गए। वही स्वास्थ्य पेंशन, भूमि आवंटन आवास व्यवस्था आदि से जोड़ने के लिए शिविर का कार्य किए गए। वहीं राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग ,सामाजिक न्याय, एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य के अधिकारी ,वन विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास परियोजना कर्मचारी, ई-मित्र चंचालक उपस्थित रहे। इस मौके पर विकास अधिकारी ज्योति राठौड़, कुरना विकास अधिकारी प्रकाश कुमार मीणा, आर्य भीखाराम, पटवारी सुनीता मकवाना, रेणु गोस्वामी, शिक्षा विभाग से देवेंद्र सिंह राजपुरोहित, लालाराम चौधरी, भैरू सिंह ऐदला, ललित गोयल हाथलाई, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश चौधरी ,एएनम प्रमिला सेन व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी मौके पर मौजूद थी।