छत्तीस कॉम गौ शाला सुमेरपुर में गौ माता को खिलाई लापसी
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
आज 1दिसंबर2024 मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर के अध्यक्ष श्री मदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री लक्ष्य आचार्य की पूर्ण स्मृति में आयुक्त श्री योगेश आचार्य ने पांच क्विंटल लापसी बनवाकर गौमाता को वितरण करवाई एवं एक चालीस क्विटल हरा चारा उपलब्ध करवाया।श्री आचार्य ने बताया कि गौमाता की सेवा करने से पूर्ण प्राप्त तो होता ही हे ओर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गौशाला में विचरण करने से स्वस्थ लाभ भी मिलता हे। सनातन धर्म में भी गौमाता का विशेष स्थान हे इसलिए समाज के प्रत्यक व्यक्ति को गौ सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।
आज के इस अवसर पर श्री गोपाल सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जीवाजी कॉलोनी सुमेरपुर ने भी एक क्विंटल लापसी वितरण की गई इस पुनीत अवसर पर कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर अध्यक्ष मदन सिंह राजपुरोहित,प्रताप राम माली भगवती प्रसाद मालवीय ,बाबूलाल सैन, मोतीभाई देवासी,गणेश राम देवासी,कालूराम देवासी, पीराराम देवासी, ओमाराम देवासी ओर गोशाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रेमचंद बरूत कोषाध्यक्ष कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर