बाली में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
स्व: जय सिंह (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) एवं स्व:जगदीश सिंह (अमर सरपंच) की स्मृति में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जवाली खरोकडा ग्राम पंचायत शिवतलाव बाली में स्व: जयसिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता व स्व: जगदीश सिंह अमर सरपंच की स्मृति में दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पाली जिले की 74 टीमों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन भी रखा गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े महानुभावों व सेवा दल कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी खिलाड़ियों, सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व आसपास के गांव से जुड़े लोगों की दो दिन की भोजन प्रसादी भी रखी गई। इस कार्यक्रम के आयोजक युवा नेता खुशाल जगदीश सिंह राजपुरोहित ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम सबको एकजुट होकर बाली में कांग्रेस का परचम लहराना है। युवा नेता खुशाल सिंह राजपुरोहित ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया व जीत के लिए कुसल जयंचद जनवा युवा अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, शाहाबाज खान, प्रकाश मेघवाल बधाई दी ।