Uncategorized

24वे करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आगाज

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

मीठालाल जोशी तखतगढ़ की रिपोर्ट 

*24 वें करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आगाज*

तखतगढ़ – नगर के जालोर रोड स्थित प्रकाश फार्म हाउस में राजस्थान विधानसभा जयपुर के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर के अनिल जैन के आतिथ्य में झंडारोहण के साथ करुणोदय 2024 का आगाज हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ करुणा प्रार्थना व विश्व मैत्री गान के साथ पांडाल में उपस्थित पुरे भारत वर्ष के 400 करुणाप्रेमी झूम उठे। करुणा इंटरनेशनल के अध्यक्ष शांतिलाल एस जैन ने अपने जोशीले भाषण में उपस्थित अतिथियों एवं संभागी करुणा प्रेमियों का स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य वार्ताकार परबत सिंह राठौड़ सीबीईओ बाली ने करुणा इंटरनेशनल की गतिविधियों को बांधे हुए विभिन्न दृष्टांतो के माध्यम से सभी का दिल करुणामय कर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कांकरिया व सचिव प्रबोध जैन ने करुणा क्लब की स्थापना विद्यालयों में किस प्रकार की जाए पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार से समझाया। राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल कांफ्रेंस के चेयरमैन पदमचंद छाजेड, तखतगढ़ केन्द्र के केन्द्राधीक्षक मीठालाल जोशी, सचिव मनोज जीनगर सहित उनकी पूरी टीम कुशल प्रबंधन एवं माकुल व्यवस्थाओ को लेकर तत्पर दिखाई दिए। मुख्य अतिथि पद से मुख्य सचेतक विधानसभा जयपुर ने करुणा इंटरनेशनल की गतिविधियों की सराहना करते हुए कुशल आयोजन के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारिओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*रंगोली एवं मॉडल प्रदर्शनी से अधिवेशन में लगे चार चाँद*

पाली संभाग के विभिन्न विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण, वेस्ट टू बेस्ट, शाकाहार जैसे थीम पर अपनी प्रतिभाएं दिखाई। मुख्य सचेतक, विधायक व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने विद्यालयों व शिक्षकों का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!