
*विशाल निशुल्क नेत्र जाँच शिविर 13 को फालना में—————
भैरव चैरिटेबल ट्रस्ट बीसलपुर द्वारा आयोजित शिविर 13 तारीख़ शुक्रवार को 10 बजे से 1 बजे फालना में आयोजित होगा कार्यक्रम की जानकारी अमित मेहता ने देते हुए बताया कि वर्ष 24 के निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर की श्रृंखला का 118 वा शीवीर श्रीचन्द्र भोलेश्वर महादेव मंदिर फालना में आयोजित होगा जिसमें आखो की जाँच की जाएगी एवं ऑपरेशन हेतू भर्ती किए गए मरीज़ों को अस्पताल द्वारा बस से बीसलपुर आँखों के हॉस्पिटल में ले जाकर मोतियाबिंद एवं अन्य ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे आवास,भोजन दवाई एवं गोगल की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी बस द्वारा मरीज़ों को वापस शिविर स्थान पर पहुँचाए जाएंगे शिविर को ऐतिहासिक बनाने में श्री भैरव चैरिटेबल ट्रस्ट का स्टाफ पूर्णरूप से लगा हुआ है*