वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना खुडाला का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा फालना
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालाना खुडाला के तत्वाधान में गोपालसिंह चौहान की अध्यक्षता एवं देवीसिंह गहलोत के आतिथ्य में चंदन होटल में वरिष्ठ नागरिकों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम देवीसिंह गहलोत को माल्या अर्पण कर शाॅल ओढा के सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक प्रतापराम राठौड द्वारा चार धाम की यात्रा पूर्ण कर एवं रतनसिंह चौहान द्वारा रामेश्वरम धाम यात्रा पूर्ण कर सकुशल लौटने के उपलक्ष में समिति की ओर से दोनों को माला पहना के शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, उस समय दोनों ने अपने संपूर्ण तीर्थ यात्रा के आनंद के बारे में विचार व्यक्त किये एवं बताया कि सभी तीर्थ माता-पिता के चरणों में है उनकी सेवा करने से ही सभी तीर्थों के फल प्राप्त हो जाते हैं। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति को सहायता के उपलक्ष में अमित मेहता को माला पहना कर सम्मानित किया गया। रामप्रसाद गुर्जर व चंपालाल भाटी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को दीपावली, नववर्ष एवं भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस उम्र में इस प्रकार के समारोह से वरिष्ठ जनों में आपसी प्रेम की वृद्धि होती है। समिति के सचिव कैलाश बी जोशी ने मधुर गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। डाॅ माधोसिंह इन्दा ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि आजकल के त्योहारो पर नौजवानों द्वारा एक दूसरे से प्रत्यक्ष नहीं मिलकर मोबाइल व मीडिया के माध्यम से ही संदेश भेज दिए जाते हैं जो सही नहीं है, इससे आपकी प्रेम एवं धनिष्ठता में दिनों दिन कमी आ रही है। इस अवसर पर जसवंतसिंह देवड़ा, मानसिंह देवड़ा, नरसिंगभाई पंवार, वर्दीचंद मालवीय, मनोहरसिंह राणावत, सुखसिंह खंगारोत, इंद्रजीत सिंह, नेनसिंह पंवार, रुपाराम सुथार, रामकिशोर गोयल,कमल श्रीमाली, मांगीलाल वैष्णव, डॉक्टर सुरेशचंद्र अग्रवाल, वैध्य कन्हैयालाल शर्मा, मांगीलाल सुथार, डूंगरसिंह गहलोत, भूरसिंह, कुंदनलाल जोशी, कैप्टन नारायणसिंह चौहान, चरणजीत सिंह बग्गा, भगाराम लोहार, भोमाराम लोहार, हरीपाल शर्मा, तीर्थराज बचलानी, दशरथकुमार छीपा, हस्तीमल कंसारा, गणपतलाल राव, उगमसिंह पंवार, हाजी सत्तार भाई पठान, भैराराम एडवोकेट, ओगाराम गहलोत, भूराराम देवासी, केसाराम पारगी, जसाराम लोंगेशा, लक्ष्मीदत्त त्रिवेदी, लालसिंह सोलंकी, नारायणलाल सोलंकी, लालचंद लोहार, जयचंद गोलेच्छा , जसराज परमार, समाराम, लच्छाराम प्रजापति, श्यामसुंदर वैष्णव, मोहनलाल सांखला, नारायणलाल मीणा, शरदचंद्र देव, नारायणलाल गर्ग, जोधाराम चौधरी, ताराचंद मालवीय, मगनलाल मालवीय, सुरेशचंद्र धनिक,,नवाराम गहलोत, बाबूलाल माली, महेंद्रकुमार सोलंकी, अशोक मालवीय एवं गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।