
विकास व समृद्धि के लिए भाजपा को जिताए: देवासी
उपचुनाव में देवासी ने भरी हुंकार
बाली,
महेंद्र मेवाड़ा
पचायती राज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी देर रात पहुंचे बाली के मुंडारा चामुंडा माताजी
देवासी नागौर जिले के खींवसर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर गांव नागड़ी,रुण,हरसोलाव, नोंखाँ, संखवास सहित कई गांव में किया जनसंपर्क।
सभी जगह देवासी का मंगल कलश व वाद्ययंत्रों से किया स्वागत।
देवासी ने गांव के विकास व खुशहाली के उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर भारी मतों से जीताने किया आह्वान।
देवासी मुंडारा चामुंडा माताजी के हे उपासक।
माताजी की पूजा अर्चना कर करेंगे प्रस्थान।