वृत्त अधिकारी भारत सिंह रावत ने साइबर क्राइम पर की वार्ता प्रस्तुत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
आज दिनाँक 22-11-2024 पीएम श्री रा• उ• मा• वि• सुमेरपुर में वृत्त अधिकारी श्री भारत सिंह रावत सुमेरपुर पुलिस ने स्थानीय विद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में साइबर क्राइम पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत कर , बालकों को इस प्रकार होने वाले अपराधों से सावचेत करने का प्रभावी कार्य किया ।
श्री रावत ने जिस सहजता और सरलता के साथ बालकों को वर्तमान में होने वाले साइबर क्राइम के बारे में बताया , जिसे बच्चों ने भी बङी शालीनता से आत्मसात करने का प्रयास किया । श्री रावत ने क्राइम के प्रकारों को समझना व उनसे किस प्रकार बचाव किया जा सके , उस पर विस्तृत विचार प्रस्तुत करते हुए , बच्चों को बोध कराने का बहुत ही सुंदर प्रयास किया ।
अन्त में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत ने श्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए , बच्चों को अपने जीवन में सही लक्ष्य तय कर , आगे बढने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम में पारी प्रभारी श्री पाबूसिंह राणावत , व्याख्याता श्री बलवीर सिंह राणावत , श्री नारायण भारती , श्री रामचंद्र रावल , श्री हिम्मतराम गेहलोत , श्री मती दीपा , श्री बजरंग सिंह चौहान , श्री मती ऋचा श्रीवास्तव , श्री मती डिम्पल भाटी ,श्री मती रुखसाना , श्री प्रभुसिंह पंवार , श्री भगवान स्वरूप , श्री पांचाराम रोमीना , श्री चन्द्र शेखर गर्ग एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री सज्जन सिंह जैतावत ने किया ।