Uncategorized

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रात्रि कालिन सफाई कार्यक्रम हेतु जारी की अपिल

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा स्टेट ब्यूरो चीफ 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रात्रिकालीन सफाई एवं शहरी वासियों से जारी की अपील

रानी स्टेशन नगर पालिका रानी क्षेत्र में पालिकाध्यक्ष भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद चोहान एवं अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पालिका द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ राजस्थान स्वच्छ रानी की मुहिम चलाई गई

पालिकाध्यक्ष भरत राठौड़ ने बताया कि पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रूटिन सफाई के अतिरिक्त रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू करवाई गई जिसमें पालिका के सफाई कार्मिको के माध्यम से रात्रि में मुख्य मार्गो एवं मुख्य बाजारो की विशेष सफाई करवाई जा रही है ताकि शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाया जा सके

साथ ही पालिकाध्यक्ष राठौड द्वारा रानी शहर वासियों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानदारो से अपील की जाती है कि कचरा एकत्रित किये जाने हेतु अपने प्रतिष्ठान दुकान के बाहर कचरा पात्र रखे तथा कचरा बाहर सडको पर नही फेके गीला सुखा कचरा कचरा पात्र में एकत्रित कर ओटोटीपर में डाले और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम में एवं अपने शहर रानी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना अमूल्य योगदान देवे

विषय वस्तु इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत शहर सौन्दर्यकरण कार्य के अंतर्गत डिवाईडर पेन्टिंग व झाडी कटिंग कार्य अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नियोजित श्रमिको के माध्यम से पालिका क्षेत्र के सौन्दर्यकरण को दृष्टिगत रखते हुए कनिष्ठ अभियंता कृष्णमुरारी शर्मा एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक कविता चोधरी के देखरेख में पालिका द्वारा केनपुरा रोड पर डिवाईडर रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है एवं पालिका क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर झाडी कटिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू ने शहरवासियों से अपील की है कि इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में इच्छुक परिवार अपने जाॅब कार्ड बनवाते हुए पालिका में कार्य की मांग करे एवं योजनान्तर्गत इच्छुक परिवार रोजगार प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभान्वित हो इस कार्य के लिए योजना प्रकोष्ठ में कनिष्ठ तकनीकी सहायक कविता चौधरी लेखा सहायक शिवानी दौलिया शहरी रोजगार सहायक महिपाल वैष्णव एवं एमआईएस मैनेजर जयेन्द्र व्यास से कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!