Uncategorized

स्वामीनारायण सत्संग मण्डल सोमेसर में सात को होगा भव्य अन्नकूट महोत्सव आयोजित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

  *🪷।         हार्दिक निमंत्रणम्।    🪷*

आपको निमंत्रित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है’ कि हर वर्ष कि भाँती इस बार भी बीएपीएस स्वामिनारायण सत्संग मंडल सोमेसर के तत्वावधान में *भव्य अन्नकूटोत्सव* का आयोजन हो रहा है विद्वान संतो के पावन सानिध्य में 551 से अधिक शुद्ध शाकाहारी व्यंजनो का भगवान को नैवेध चढ़ाया जायेगा। उत्सव के बाद *अन्नकुट महाप्रसाद* की व्यवस्था रहेगी।

आप सभी से भावभरा आग्रह है कि सपरिवार, मित्रो व रिश्तेदारो सहित इस महोत्सव में सादर आमंत्रित हो अतः अमूल्य समय निकालकर जरूर पधारें।🙏

दिनांक : 7 नवम्बर (गुरुवार)*

*कार्यक्रम स्थल : श्री आनंदेश्वर महादेव जी मंदिर, सोमेसर*

समय – *शाम 4 से 7 बजे*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!