Uncategorized
स्वामीनारायण सत्संग मण्डल सोमेसर द्वारा भव्य अन्नकूट महोत्सव का किया आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
🙏🚩जय स्वामिनारायण 🚩🙏*
BAPS स्वामिनारायण सत्संग मण्डल सोमसर द्वारा भव्य अन्नकुट महोत्सव का आयोजन 07 नवम्बर 2024, गुरुवार को
पूज्य गौरवमुनि स्वामी जी व पूज्य शुभसंकल्प स्वामी जी ( बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर जयपुर) के पावन सानिध्य में सम्पन हुआ ।
सोमसर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हरिभक्तों ने भक्तिभाव से 551 थाल, अपने घरों से अन्न को पका कर विभिन्न व्यंजनों का भगवान को भक्ति एवं प्रेम भाव से भोग लगाया । जिसमें अन्य हरिभक्तो ने मंडल में सेवा की ।
जिसमे 600 से अधिक लोगो ने महाप्रसाद का लाभ लिया ।