
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*ई रिक्शा का शुभारंभ ,गली गली नुक्कड़ से गोवंश के लिए रोटी व पशु पक्षियों के लिए दाना एकत्रित होगा सुमेरपुर में*
उपखंड क्षेत्र सुमेरपुर जाखा नगर कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला भामाशाह परिवार द्वारा ई रिक्शा भेंट व स्वागत कार्यक्रम रखा गया। नंदी शाला सचिव राजेश जोशी ने बताया कि भामाशाह श्री मती दिवा देवी -धर्म पत्नी भगाराम भाटी खिवांदी परिवार द्वारा ई रिक्शा भेंट किया गया। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्थापक व राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। गौशाला पदाधिकारियों द्वारा भामाशाह परिवार को नंदी शाला परिसर का भ्रमण करवाया गया। परिसर में लगे पेड पौधे व गोवंश के खाने पीने अच्छी व्यवस्था को सराहनीय बताया कि,गौशाला अध्यक्ष किशोर भाटी व उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल कहा की ई रिक्शा द्वारा पुरे सुमेरपुर क्षेत्र में गली गली नुक्कड़ से गोवंश के लिए सुबह 9 बजे 11बजे तक रोटी,पक्षियों के दाना एकत्रित होगा।भामाशाह परिवार द्वारा ई रिक्शा को माला व नारियल फोड़ उसकी पुजा अर्चना की । इस अवसर नंदी शाला अध्यक्ष किशोर भाटी,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल,सचिव राजेश जोशी,रुपाराम देवडा, शिवलाल माली,शांतिलाल देवड़ा,प्रकाश अग्रवाल,राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,नैनमल सोनी,पार्षद सतराराम,गिरीश शर्मा, प्रकाश कुमावत,तुलसीराम जाट,सहित गौ प्रेमी उपस्थित रहे