Uncategorized
समाज सेवी पुखराज परिहार के जन्म दिन पर पौध रस्म ,कुमावत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
समाज सेवी पुखराज परिहार के जन्मदिन पर पौधा -रस्म राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज
शिवगंज गोकुल वाडी में समाज सेवी पुखराज परिहार के जन्मदिन पर पौधा -रस्म का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व गोकुल मित्र मण्डल अध्यक्ष गोविंद माली ने समाजसेवी पुखराज परिहार -धर्म पत्नी छगनी देवी परिहार को तुलसी का पौधा भेंट कर माला पहनाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा कोई भी प्रसंग हो या उत्सव जन्मदिन पर पौधा भेंट की प्रथा का प्रचलन अनवरत पिछड़े 15 वर्षों से जारी है
श्रवण प्रजापत बताया कि बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने पौधा रोपण भारत सरकार को अनिवार्य करना चाहिए।