स्काउट गाइड ही सच्चे देश भक्त एवं संस्कारित और सेवा भावी
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
स्काउट व गाइड ही सच्चे देशभक्त व संस्कारित, सेवाभावी, व अनुशासित होते हैं,; ,,,_ मीणा
शिवगंज के नजदीक श्री काम्बेश्वर महादेव कोना कालर पर स्काउट व गाइड का शिविर दिनांक 26 11 2024 से 30 11.2024 तक आयोजित हो रहा हैजिसमें मंडल खुडाला बाली, नाना व सुमेरपुर के स्काउट व गाइड के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं खुडाला संघ के प्रभारी लादू सिंह कुमावत बाली संघ के प्रभारी महावीर सिंह सोनिगरा नाना संघ के प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान वह सुमेरपुर मंडल रघुनाथ राम मीणा के दिशा निर्देश में हो रहा हैवही कलाराम, प्रभु राम प्रजापत भी विद्यार्थियों को स्काउट व गाइड के बारे में सेवा के कार्य कर्तव्य,उद्देश्य, नियमो की बारीकिया बता रहे हैं स्काउट गाइड के नियम व कर्तव्य भी समझा रहे हैं
शिविर में उपस्थित विद्यार्थी उत्सुकता से भाग ले रहे हैं और अपना कर्तव्य भी समझ रहे है भाटूंद प्रिंसिपल अशोक पाल सिंह मीणा ने कहा कि स्काउट व गाइड आगे जाकर सच्चे देशभक्त बनते हैं चाहे वह किसी भी सेवा में जाए उनमें अनुशासन ,संस्कार और सेवा कूट-कूट कर भरी जाती है और भी कहीं विद्यालयों के प्रभारियो ने भाग लिया