श्री वैदिक स्वस्ति पंथा न्यास द्वारा सिरोही में आयोजित हुई गोष्ठी
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान मंत्री
श्री वैदिक स्वस्ति पन्था न्यास द्वारा सिरोही में आयोजित वेदार्थ विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम में अथिति के रूप में शिरकत करने आये रेलवे बोर्ड जोधपुर जोन के सलाहकार समिति के सदस्य ठाकुर भवानीसिंह से सुमेरपुर रेल विकास समिति के प्रतिनिधि सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाक़ात की।
इस अवसर पर संस्थान के सह सचिव गिरीश शर्मा ने संस्थान द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों एवं समस्याओं की जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जवाई बांध स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव हेतु मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया साथ में जवाई बांध स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव गरीब रथ, अजमेर पुरी, जन्मभूमि एक्स्प्रेस एवं इंटरसिटी को जनहित यात्री सुविधा के लिए ठहराव की मांग की। आर्यसमाज सुमेरपुर शाखा के प्रधान गुलाब सिंह राजपुरोहित ने अलग अलग राज्य से वैद प्रचार हेतु आने वाले विचारकों एवं भजन उपदेशकों को ट्रेनों का ठहराव जवाई बांध स्टेशन पर नहीं होने के कारण उन्हें फालना स्टेशन पर उतर कर जवाई बांध आना पड़ता है जिसके कारण उन्हें कई असुविधा का सामना करना पड़ता है इसलिए उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए जवाई बांध स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इसके साथ ही श्री कबीर गौशाला सेवा समिति के सचिव एडवोकेट जयंती लाल माली ने जवाई बांध स्टेशन का नाम पर परिवर्तन कर इसे सुमेरपुर जवाई नाम रखने का प्रस्ताव दिया ताकि स्टेशन का विस्तार हो सके और सुमेरपुर एवं शिवगंज के शहरवासियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, गोविंद राठौड़, केशवदेव शर्मा, शिवलाल माली,मूलचंद माली सतीश अग्रवाल सहित समिति के सदस्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।