
हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
फालना शहर में सुभाष रोड पर श्री खाटू श्याम जी श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ थी महिला और पुरुष उपस्थित थे कई कलाकारों ने अपनी बखूबी प्रस्तुति दि और बाबा के भजन गाये उस पर महिला और पुरुष काफी समय तक झूठ उमड़े और भक्तों पर गुलाब के फूलों से बारिश की गई इसमें श्री खाटू श्याम जी बाबा के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूर्ण बखूबी और व्यवस्थित रूप से व्यवस्थाएं की जिसमें रुपेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल ,हितेश अग्रवाल ,कुणाल पवार, ललित मालवीय ,मदन सिंह अनिल सिंह खंगारोत और भी कई कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान पूर्ण रूप से दिया जिससे कि भारी भीड़ की व्यवस्थाओं को सुंदर व व्यवस्थित तरीके से व्यवस्था की गई