सेवाड़ी स्कूल में स्काउट का वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा
स्काउट के द्वारा सेवा और संस्कार ही जीवन का मूल अंग है_ राठौड
सेवाड़ी में स्काउट का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ
सेवाड़ी गांव की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी में स्काउट का वार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि सीबीईईओ पर्वत सिंह राठौड़ व एसीबीईई राजेंद्र सिंह संधू, आयोजक गोपाल पारीक के आतिथ्य में आयोजित किया गया
इस अवसर पर सीबीईई पर्वत सिंह राठौड़ ने कहा कि स्काउट में ही सेवा और संस्कार सिखाया जाता है जो की जीवन का मूल अंग है आयोजक प्रिंसिपल गोपाल पारीक ने कहा कि स्काउट से ही सेवा और संस्कार सीखा जाता हैअधिवेशन को स्काउट संघ खुडाला फालना , बाली व नाना के आतिथ्य में आयोजित किया गया संघ के प्रभारी लादूसिंह कुंपावत, महावीर सिंह सोनीगरा, गजेंद्र सिंह चौहान,ने स्काउट संबंधित नियमों की बात रखी और समझाया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल पारीक , दलपत राज चौधरी प्रिंसिपल , सकाराम भाटी ,हरिओम वशिष्ठ, देवाराम, दीपक व्यास, महावीर सिंह सोनीगरा ,लादू सिंह कुंपावत, गजेंद्र सिंह चौहान,रघुनाथ राम मीणा ,कलाराम, प्रभु राम प्रजापत, चंद्रकांता कंसारा, बाबूलाल मीणा, सहित स्काटर,गाइडर व प्रभारीयो ने भाग लिया