संविधान दिवस पर विद्यालय में प्रस्तावना वाचन तथा शपथ के साथ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

पीएम श्री बालिका विद्यालय में संविधान दिवस पर प्रस्तावना वाचन तथा शपथ के साथ हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
सादड़ी 26दिसंबर महेंद्र मेवाड़ा
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली तथा नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल के सानिध्य में संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा शपथ ली गई।इस अवसर पर संविधान विषयक भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू हुए संविधान दिवस समारोह में वीरमराम चौधरी तथा रमेश कुमार वछेटा ने संविधान सभा के गठन व संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। मनीषा सोलंकी ने संविधान निर्माण में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने डा भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं का उल्लेख किया तथा नागरिक के रुप में संविधान का पालन करने का आह्वान किया।जयेश पालीवाल व राकेश माली ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले मनीषा ओझा व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने जयेश पालीवाल व नगर पालिका से पधारे कार्मिको का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। माली व पालीवाल के करकमलों से प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया तथा शपथ दिलाई।इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह, माना राम,विक्रम कंडारा समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास समेत समस्त राजकीय विद्यालयों तथा आदर्श विद्यालय,द स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंड्स, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल समेत समस्त निजी विद्यालयों में भी संविधान दिवस पर विभिन्न आयोजन हुए तथा शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि 26नवंबर 1949को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ था।इस उपलक्ष में प्रतिवर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है।