Uncategorized

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सोजत समाज की बैठक दस को होगी आयोजित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर 

सोजत परगना द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल संचालन हेतु दिनांक 10 11.2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे समाज भवन सियांट में आम सभा का आयोजन रखा गया है।

जिसमें कमेटियों का गठन कर दायित्व सोंपा जाएगा,आप सभी से निवेदन है कि अपने-अपने गांव की सभी सदस्यों की सूची साथ लेकर पधारे, ताकि समय रहते पत्रिका प्रकाशन किया जा सके।साथ ही करबद्ध निवेदन है कि जिन भामाशाह बंधुओ में गत सम्मेलन की राशि बकाया है, वे कृपया 10 तारीख से पहले-पहले अपनी राशि जमा करवा दे। जो भी बन्धु कन्यादान में नगद राशि और उपहार देना चाहे तो आम सभा में घोषणा कर सकते हैं। निवेदक- हीरालाल मेवाड़ा, बगड़ी नगर ,अध्यक्ष- श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना, मार्गदर्शन समिति सोजत एवं समस्त कार्यकारिणी। निवेदक -हीरालाल मेवाड़ा, बगड़ी नगर ,अध्यक्ष -श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना, मार्गदर्शन समिति, एवं समस्त कार्यकारिणी।9413078509.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!