
राधाकृष्णन युवा शक्ति प्रकोष्ठ का होगा गठन
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की संघ ने अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य करते हुए शिक्षा शिक्षक व शिक्षार्थी हित में अनेक कार्य करने का काम किया है।
राधाकृष्णन शिक्षिका सेना
सामाजिक सरोकार प्रकोष्ठ,
सेवानिवृत्ति शिक्षक प्रकोष्ठ
के साथ अनेक सेवा कार्यों को करना राधाकृष्णन संघ का मुख्य धेय्य रहा है।
संगठन में इस वर्ष से एक नई शाखा (प्रकोष्ठ) का गठन करने का निर्णय किया गया जिसका नाम राधाकृष्णन युवा शक्ति प्रकोष्ठ रखा गया है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर ने बताया की इसमें राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के उन युवा युवक/युवतियों को जोड़ा जाएगा जो अभी विद्यार्थी जीवन में है। इन राधाकृष्णन परिवार के युवा बच्चों के साथ कार्य करते हुए राधाकृष्णन परिवार के इन बच्चों को संगठित कर देश भक्ति,राष्ट्र हित,समाज सेवा,मानवीय मूल्यों जैसे महत्वपूर्ण अति आवश्यक गुणो से परिपूर्ण करते हुए अच्छे व सच्चे नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाएगी, साथ ही युवा शक्ति के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य भी संपादित किए जाएंगे*
आने वाले समय में राधाकृष्णन युवा शक्ति प्रकोष्ठ के माध्यम से विभिन्न स्तर (वार्ड स्तर से प्रांतीय स्तर तक) पर उनके दल बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम,विभिन्न प्रशिक्षण शिविर आदि आयोजित किए जाने की योजना है।