पोस्टर प्रतियोगिता में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

पोस्टर प्रतियोगिता में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फालना 7 नवंबर एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू पीजी महाविद्यालय में ग्रीन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “पर्यावरण बचाओ” थीम के तहत अनेक प्रभावशाली पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। साथ ही उन पोस्टरों में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को भी विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण न केवल सामाजिक जरूरत है बल्कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी हैं। अतः आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना पड़ेगा। ग्रीन क्लब प्रभारी डॉ ललित मोहन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवंतिका राठौड़ बीएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रवीण कुमार बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान देवेंद्र सोलंकी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने अर्जित किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डॉ एकता झा, मोहम्मद शकूर एवं दीपक गुप्ता द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता के अंत में ग्रीन क्लब सह-प्रभारी डॉ अंशुल शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।