– पूज्य बापूजी 🕉️ की पावन प्रेरणा 🧘🏻♂️ से दीपावाली पर्व के पावन उपलक्ष्य में कल दिनांक 03.11.2024 रविवार को गोगुंदा के पलाय पिपला गांव में सामूहिक रूप से आदिवासी समाज में भंडारा किया गया । जिसमें साध्वी ज्योत्सना बहन ने अपनी सत्संग की अमृत वाणी से सभी को पूज्य गुरुदेव के संदेश से अवगत करवाया और सत्संग की महिमा बताई गई। उसके पश्चात सभी आदिवासी लोग को भोजन प्रसादी करवाई गईं और दीपावाली अवसर के निमित्त सभी आदिवासी समाज के लोगों में घर की आवश्यक सामग्री वितरित कर सभी साधकों ने सेवा का परम लाभ उठाया हरि ॐ*🙏🏻🕉️