पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में संविधान का अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
आज दिनाँक 26-11-2024 को पीएम श्री रा• उ• मा• वि• सुमेरपुर में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार की मंशा अनुरूप *संविधान का अमृत महोत्सव* का आयोजन माँ भारती की ईशवंदना के साथ प्रभावी व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ । जहाँ सभी बच्चों ने आयोजन में अपनी सहज व सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित की । जहाँ श्री सज्जन सिंह जैतावत ने संविधान निर्माण , उसके अनुच्छेद , धाराएं व अनुसूचियों पर प्रकाश डालते हुए समस्त विद्यार्थियों से आव्हान किया कि हम सबको अपने जीवन में संविधान में दर्ज नियम कायदों को आत्मसात कर , उनका निर्वहन करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । साथ ही यह भी आव्हान किया कि संविधान में वर्णित अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग सजगता के साथ करते हुए , अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित व निष्ठावान रहने की वर्तमान परिस्थितयों में महत्ती आवश्यकता बताई । ताकि राष्ट्र के समुचित विकास में हम भी सहभागी बन सकें ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पुकाराम निकुम द्वितीय पारी प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए 18 वर्ष के पश्चात मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर , निर्भीक व स्वतंत्रता के साथ मतदान कर , एक नेक , नियत व निष्ठावान जनप्रतिनिधि चुनने के लिए हम सबको अपने मताधिकार का सजगता के साथ उपयोग करना चाहिए । श्री निकुम ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर अपने विचार रखकर , विद्यार्थियों को लाभान्वित किया । तत्पश्चात श्री सज्जन सिंह जैतावत ने *भारत के संविधान की प्रस्तावना* का सभागार में उपस्थित सभी से समवेत स्वर में उच्चारण करवाया । साथ ही श्री पुकाराम निकुम द्वारा सभी को *मतदाता शपथ* दिलाकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का सुन्दरतम कार्य सम्पन्न किया । कार्यक्रम में इस वर्ष एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने व श्रेष्ठ स्थान हासिल करने पर श्री बलवीर सिंह राणावत , श्री अहमद खान एवं श्री भगवान स्वरूप द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए । विद्यालय के हैड बाॅय भवानी सिंह कक्षा 12 G व हैड गर्ल कक्षा 12 H की निधिराज ने कार्यक्रम में व्यवस्तार्थ सहयोग किया । कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त कर व प्रश्नोत्तरी से अपनी सहभागिता दी । कार्यक्रम में श्री नारायण भारती , श्री रामचंद्र रावल , श्री हिम्मतराम गेहलोत , श्री मती रुखसाना , श्री कैलाश जानी , श्री प्रभुसिंह पंवार , श्री महेंद्र कुमार सुथार , श्री पांचाराम रोमीना , श्री शेषमल बोहरा , श्रीमती शमीम बानो , श्री मती दीपा , श्री मती डिम्पल भाटी , श्री मती सुमित्रा कुमारी , श्री मती उमा राजपुरोहित , श्री दिलीप सिंह , श्री रविन्द्र सिंह ,श्री चिमन सिंह व समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे । अन्त में राष्ट्रगीत वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।