Uncategorized
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में गौ विज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
आज दिनाँक 21-11-2024 पीएम श्री रा• उ• मा• वि• सुमेरपुर (पाली) में *गौ विज्ञान परीक्षा* का आयोजन श्री गजेंद्र सिंह राणावत प्रधानाचार्य के देखरेख में सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया गया ।
विद्यालय के मिडिया प्रभारी सज्जन सिंह जैतावत ने बताया कि लगभग 108 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की ।
परीक्षा स्थानीय विद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में श्री रामचंद्र रावल व्याख्याता , श्री बलवीर सिंह राणावत व्याख्याता व श्री मती तारा नागर वरिष्ठ अध्यापिका ने विधिवत रूप से सम्पन्न करवाई । जहाँ बच्चों ने बङे ही उत्साह व उमंग के साथ *गौ विज्ञान* को समझते हुए बङी सहजता व रूचि से ओतप्रोत होकर प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी सहभागिता निभाई