पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में कार्यशाला हुई आयोजित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ में मेंटर मेंटी कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के सभा भवन में किया गया
प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि पीएम श्री चयनित विद्यालय में निरंतर शिक्षण अधिगम गतिविधियों की बढ़ावा देने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा कार्यशाला आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है कार्यशाला में बालिकाओं के मार्गदर्शन हेतु प्रमुख मैटर के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मीठालाल जोशी तथा गैर सरकारी संस्थान से श्री अभय नोबेल संस्थान के निदेशक शिक्षामित्र शंभू सिंह बालोत ने शिरकत की श्री मीठा लाल जोशी ने उपस्थित बालिकाओं को विद्यालय में आत्मविश्वास एवं प्रतिष्ठा के विषय पर अपनाउद्बोधन प्रदान किया शंभू सिंह बालोत ने बालिकाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं एवं अभिभावकों एवं शिक्षक गणों ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य छगनलाल सुथार प्राध्यापक रिंकू लाल सोनी प्रियंका चौहान शिक्षिका शैलबाला शर्मा तरुण ओझा लोकेंद्र सिंह देवड़ा हितेश जीनगर कविता नाडावत किरण सुथार आदि मौजूद थे