Uncategorized

मुंडारा चामुंडा माता मंदिर का दान पात्र खोला 654211/=राशि निकली

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

मुंडारा से गिरधारी मेवाड़ा की रिपोर्ट 

मुंडारा चामुण्डा माता मंदिर दानपात्र में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा में चढ़ाई भेंट राशि की गणना की,छठी बार खोले दानपात्र से 4 माह 11 दिनों में 6 लाख 54 हजार 211 रुपये प्राप्त हुए।

मुंडारा(पाली)*।श्री चामुंडा माता मंदिर ट्रस्ट

मुंडारा के भंडारा (दानपात्र) में एकत्रित श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा में चढ़ाई जाने वाली भेंट राशि से दानपात्र के भर जाने के बाद चामुण्डा माताजी मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी बाली दिनेशकुमार विश्नोई के आदेश पर समिति उपाध्यक्ष तहसीलदार बाली जितेन्द्रसिंह व नायब तहसीलदार बाली राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में 4 माह 11 दिनों बाद छठी बार शुक्रवार,8 नवंबर को खोले गए दानपात्र की राशि की गणना में 6 लाख 54 हजार 2 सौ 11 रुपये प्राप्त हुए।

इससे पहले 13 व 14 फरवरी 2023 को दानपात्र में से 17 लाख 57 हजार 8 सौ 44 रुपये,7 जुलाई 2023 को 7 लाख 50 हजार 9 सौ 99 रुपये,22 सितंबर 2023 को 1 लाख 81 हजार 6 सौ 15 रुपये,1 मार्च,2024 को 8 लाख 16 हजार 6 सौ 42 रुपये व 28 जून,2024 को 6 लाख 86 हजार 6 सौ 32 रुपये गणना में प्राप्त हुए थे। 8 नवंबर,2024 को 6 लाख 54 हजार 2 सौ 11 रुपये गणना में प्राप्त हुए।इस तरह 10 मई 2022 को चामुण्डा माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पद पर आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर द्वारा स्थगन आदेश के बाद 2 वर्ष 5 माह 29 दिनों के दरम्यान 48 लाख 47 हजार,9 सौ 43 रुपये प्राप्त हो चुके है। 9 नवंबर,2024 को छठी बार गणना से प्राप्त रुपयों को मुंडारा स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के चामुंडा माता मंदिर ट्रस्ट खाता में मंदिर व्यवस्था में खर्च राशि की अदायगी के बाद शेष राशि को जमा करवा दिया जाएगा।

*दानपात्र से प्राप्त राशि की गणना करने को कमेटी का गठन*

सनद रहे 9 जनवरी,2023 को राज्य सरकार के देवस्थान विभाग ने चामुंडा माताजी मंदिर ट्रस्ट मुंडारा के संचालन के लिए उपखण्ड अधिकारी बाली को अध्यक्ष, तहसीलदार बाली को उपाध्यक्ष व वर्तमान ग्रामीण विकास,पंचायत राज व आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री व चामुंडा माताजी मंदिर पुजारी ओटाराम देवासी,ट्रस्ट अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह करणोत व मुंडारा सरपंच प्रवीण वैष्णव को सदस्य मनोनीत करते हुए चामुण्डा माताजी मंदिर प्रबंधन समिति का गठन कर दिया गया था।उसी समय से समिति के तत्वावधान में भंडारे को खोलकर राशि की गणना कर प्राप्त राशि को मंदिर व्यवस्था में खर्च राशि की अदायगी के बाद शेष राशि को ट्रस्ट खाता में जमा करवाया जाता रहा है।

ट्रस्ट के दो अध्यक्ष पद को लेकर परिवाद*

यहाँ यह बताया जाना जरूरी है कि श्री चामुंडा माताजी मंदिर ट्रस्ट मुंडारा के पूर्व महामंत्री किशनसिंह करणोत की 29 अक्टूबर 2015 को निधन के बाद पूर्व महामंत्री के पुत्र दिलीपसिंह करणोत ने सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर में राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 की धारा 23 के अंतर्गत अध्यक्ष पद को लेकर प्रकरण संख्या 01/2016/ पाली व 01 /2019/पाली दर्ज करवाया गया था।

9 नवंबर,2021 को ट्रस्ट अध्यक्ष पद पर फैसला*

इसी दरम्यान दिलीपसिंह करणोत द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर ने प्रकरण संख्या 01/2016 व 01/ 2016 राजस्थान लोक प्रन्यास अधिनियम 1959 की धारा 23 के अंतर्गत 9 नवम्बर 2021 को पारित आदेश में चामुंडा माताजी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मानते हुए अध्यक्ष पद पर गजेन्द्रसिंह करणोत पुत्र सुरेंद्रसिंह मुंडारा को मानते हुए निर्णय जारी किया था।

आयुक्त देवस्थान उदयपुर द्वारा अध्यक्ष पद पर स्थगन आदेश*

इसी दरम्यान 9 नवम्बर 2021 को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर के निर्णय को लेकर 24 नवम्बर 2021 को आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर में अपील की।जिस पर तत्कालीन पीठासीन अधिकारी आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर करणीसिंह ने 10 मई 2022 को सहायक आयुक्त जोधपुर के निर्णय को अपास्त कर दिया।उसी समय से चामुंडा माताजी मंदिर ट्रस्ट मुंडारा के कार्यालय व भंडारा के ताला लगा हुआ है।

17 मई,2022 को अध्यक्ष पद के स्थगन को उच्च न्यायालय जोधपुर में चुनोती*

10 मई 2022 को आयुक्त के निर्णय को गजेन्द्रसिंह करणोत ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में ट्रस्ट अध्यक्ष पद से संबंधित रिट याचिका 17 मई,2022 को दायर कर दी जो वर्तमान में विचाराधीन है।इस रिट याचिका में बाली तहसीलदार को भी गजेन्द्रसिंह करणोत ने पार्टी बनाया है।

यह थे गणना में मौजूद*

चामुण्डा माताजी मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष व तहसीलदार बाली जितेन्द्रसिंह व नायब तहसीलदार बाली राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में समिति सदस्य व मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गजेंद्रसिंह करणोत,सहायक लेखाधिकारी तहसील बाली संजयकुमार,पटवारी मुंडारा दौलतसिंह राठौड़,पटवारी कोट बालियान दिनेश मेगवाल,पटवारी मिरगेश्वर विकास मीणा,पटवारी लुणावा दीपककुमार,पटवारी लाटाड़ा विक्रम धीर, पटवारी फालनागांव भोलाराम,सेवाड़ी पटवारी हरचंदराम,पेरवा पटवारी नवनीत गुर्जर,वरिष्ठ सहायक हरिशकुमार,सहायक कर्मचारी बाली श्रवणकुमार,जगदीशपुरी गोस्वामी व कैलाशकुमार,मुंडारा ग्राम प्रतिहारी विरमाराम परिहार आदि ने राशि की गणना की व मौजूद रहे।

मुंडारा*=08-11-2024

*गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा*

9829038045  9610038045

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!