
स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा
लोढा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया*
एस.पी.यु.जैन शिक्षण संध द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया आज लोढा स्कूल प्रांगण में पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर माला पहनाकर व तिलक लगाकर बाल दिवस की शुरुआत की गई,जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए डी.जे.स्टॉले लगाई गई,कार्यक्रम सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक चला, बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी मनोरंजन किया,