Uncategorized
कामधेनु पुत्र छत्तीस कॉम नन्दीशाला समिति सुमेरपुर द्वारा पालिकाध्यक्षा को दिया ज्ञापन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
कामधेनु पुत्र छतिस कोम नंदी शाला समिति द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा को ज्ञापन देकर गोवंशो के लिए सूखे चारे की मांग की
नंदी शाला समिति के सचिव राजेश जोशी नें बताया की समिति अध्यक्ष किशोर भाटी के नेतृत्व मे नगर पालिका चेयतरम साहिबा उषा कवर राठौड़ को ज्ञापन देकर सूखे चारे की मांग की उन्होंने बताया शहर मे विचरण कर रहे बेसहारा गोवंशो को जाखा नगर स्थित नंदी शाला मे नगर पालिका द्वारा शिफ्ट किया गया जिसमे छोटे मोटे लगभग 350 गोवंशो मौजूद है जबकि पूर्व मे भामाशाहो के सहयोग से चारे की व्यवस्था की गई थी लेकिन वर्तमान मे नंदियों के लिए चारे की कमी को देखते हुए चेयरमेन साहिबा राठौड़ से सूखे चारे की मांग कर उयलब्ध करवाने की मांग की जिसमे गोवंशो के लिए चारे की व्यवस्था निरंतर चलती रहे, भाटी नें बताया की नंदी शाला मे अभी तक पशुपालन विभाग से अनुदान राशि उपलब्ध नहीं है इस मोके पर पार्षद गोविन्द राठौड़ भी मौजूद रहे