Uncategorized
कामधेनु पुत्र छत्तीस कॉम गौ शाला में लापसी की वितरण
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर में गौ माता की सेवार्थ कृतिका पुत्री सुरेश कुमार जी जैन परिवार की और से एक क्विंटल लापसी वितरण किया
। जैन परिवार ने बताया कि गौ माता ओर गौ वंश की सेवा भाव के प्रती समाज ओर सभी धर्म जाती वर्ग में आस्था का संचार हो तो गौ माता ओर गौ वंश की सेवा का पुण्य प्राप्त तो होगा ही साथ साथ हमारे भारत देश में राम राज्य स्थापित होने में देर नहीं लगेगी।
आज के इस शुभ अवसर पर कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा सुमेरपुर के अध्यक्ष मदनसिंह सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जोपसिंह परमार ,सचिव जोधराज देवदा, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद बरुत, सह सचिव मंछाराम जी कच्छवाह ,किरण कुमार मालवीय,प्रतापराम माली,भगवती प्रसाद जी लोहार,मोतीराम देवासी, चतरा राम देवासी, गणेश राम देवासी ,कालूराम देवासी पीराराम देवासी,ओर गोशाला सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे👏