जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 19नवंबर से
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 19 नवंबर से
सहभागिता हेतु स्काउट सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा की विनम्र अपील –
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन 19 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक खेल मैदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी (पिंडवाड़ा) में आयोजित की जायेगी। स्थानीय संघ शिवगंज के सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा,कोषाध्यक्ष दीपाराम वैष्णव, सहसचिव ओमप्रकाश कुमावत व राष्ट्रपति पुरस्कार रोवर लक्ष्मणकुमार कीर स्थानीय संघ शिवगंज के अधीन आने वाले राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों से सम्पर्क कर पंजीकरण कर रहे है। सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोककुमार परमार, सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज हनवंतसिंह महेचा विद्यालयों के संस्था प्रधानों व स्काउट गाइड प्रभारियों को जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में स्काउट गाइड की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा अभिभावकों से विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी गैर राजनीतिक संगठन स्काउटिंग में अपने बच्चों को जोड़ने की अपील कर रहे है। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी पनपे ताकि वह योग्य व सेवाभावी नागरिक बन सकें।