गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना विधार्थी का आअधिकार माली
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थी का अधिकार -माली
महेंद्र मेवाड़ा सादड़ी 11नवंबर।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थी का अधिकार है, हमें चाहिए कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के आलोक में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे तभी शिक्षा दिवस की सार्थकता है। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने शिक्षा के माध्यम से विकसित भारत का स्वप्न देखा था उसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है।
मौलाना आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम स्नेहलता गोस्वामी व महावीर प्रसाद ने मौलाना आजाद के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले कविता कंवर व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मनीषा ओझा व सुशीला सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शपथ ली।इस अवसर पर कन्हैयालाल, रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिन 11नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है।