
रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
गोपाष्टमी पर खाद्य सामग्री वितरित व गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिले मांग
गोकुल मित्र मण्डल शिवगंज द्वारा गौपाष्टमी के अवसर पर निराश्रित गोवंश व कुत्ते को रामकृष्ण प्राणी गौशाला व नंदी शाला में खाद्य सामग्री वितरित का कार्यक्रम रखा गया। गोकुल मित्र मण्डल अध्यक्ष गोविंद माली ने बताया कि मण्डल की ओर 251 किलो गुड ,501से अधिक रोटी,गली गली नुक्कड़ उपखंड क्षेत्र गोवंश खाद्य सामग्री वितरित कर गोपाष्टमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि गाय हमारी माता है उसके संरक्षण का कर्तव्य प्रत्येक नागरिक का है।गौवंश में छत्तीस कोटि देवी देवताओं का वास है। लेकिन विडम्बना ये है कि जब गाय दुध देती है तो लोग उसे घरों में रखते हैं।बाद में वही गोवंश को प्लास्टिक खाने के लिए बाज़ार में छोड़ दिया जाता है, मित्र मण्डल के कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमीयो ने राजस्थान सरकार से अपील है कि महाराष्ट्र सरकार के तर्ज पर राजस्थान में गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिले । मण्डल की ओर से खाद्य सामग्री वितरित में सहयोगी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोकुल मित्र मण्डल अध्यक्ष गोविंद माली,कोषाध्यक्ष मनीष सोनी,एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी, ओमप्रकाश माली,जवानाराम पारंगी,संजय सुथार,करण बारोट, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे