
स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा
फालना शहर में प्रजापति प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ जिसमें वालीबाल, क्रिकेट ,रेस में कहीं टीमों ने भाग लिया उसमें से क्रिकेट फाइनल में 555 राजस्थान रॉयल्स व 555 रजवाड़ा रॉयल्स के बीच मैच हुआ
उसमें 555 रजवाड़ा रॉयल्स फाइनल मैच की विजेता रही
द्वितीय स्थान पर 555 राजस्थान रॉयल्स की टीम रही
वॉलीबॉल में लूणी व डूंगरली के बीच फाइनल मैच खेला गया उसमें लूणी वॉलीबॉल में विजेता रही
रेस में छात्रा मधु पिंडवाड़ा ने 100 मी की विजेता रही
छात्र मुकेश पुत्र छगनलाल सेवाड़ी 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान हासिल किया
कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रजापति शैक्षणिक संस्थान खुडाला फालना के अध्यक्ष लच्छाराम प्रजापत ने सभी विजेता छात्रों को स्मृति सिन्ह दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया
लालाराम प्रजापत शिक्षा अधिकारी व सिरोही छात्रावास के अध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत, प्रजापत युवा संघ के अध्यक्ष गणेश प्रजापत का भी समाज द्वारा सम्मान किया गया
सभी भामाशाहों का जिन्होंने इस प्रजापति प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सहयोग किया उनका भी साफा व दुपट्टा व स्मृति सिन्ह देकर सम्मान किया
इस कार्यक्रम को संपूर्ण सहयोग करने वाले सदस्य हेमराज, जगदीश, कमलेश ,मदन बीजापुर ,राकेश बिरामी ,प्रवीण श्री सेला , अंपायर की भूमिका में जितेंद्र वैष्णव श्रवण कुमार, रुपाराम चौधरी ने भूमिका निभाई
प्रजापति समाज के कार्यकर्ताओं व संपूर्ण कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपूर्ण करवाया