द्वितीय और तृतीय सोपान स्काउट गाइड़ प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा फालना की रिपोर्ट
द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिवीर आज सर्वधर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के निर्देशानुसार स्थानीय संघ खुडाला,बाली, नाना एवं सुमेरपुर का पांच दिवसीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिवीर श्री काम्बेश्वर महादेव मंदिर , रघुनाथपुरा में आज सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व मंगल की कामना के साथ संपन्न हुआ । सिविर संचालक एवं स्थानीय संघ खुडाला के सचिव लादू सिंह कुंपावत ने बताया कि शिविर में चार स्थानीय संघ के कुल 220 स्काउट और 95 गाइड ने भाग लिया। शिविराधिपति अशोक पाल सिंह मीणा के सानिध्य में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 5 दिन तक ध्वज शिष्टाचार ,पायनियरिंग ,शिविर कला, गेजेट्स, पाक विद्या, वन्य जीव, पर्यावरण सहित प्राथमिक सहायता, दिशा ज्ञान, कंपास स्ट्रेचर, मानव बैशाखी सहित आंदोलन की उत्पत्ति एवं आंदोलन की संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविरात्रि 5 दिन तक आवासीय रहते हुए विभिन्न दक्षता पदकों को प्राप्त करने हेतु पूरे समय तक समर्पित भाव से लग्न रहे ।प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों में महावीर सिंह सोनीगरा सचिव बाली ,गजेंद्र सिंह सचिव नाना ,रघुवीर सिंह मीणा सचिव सुमेरपुर, सहित कलाराम सोलंकी , दिनेशकुमार त्रिवेदी,भंवरलाल देवड़ा, देवीलाल गमेटी, फूलचंद ,दरगा राम मीणा, अलका टॉक, संगीता राजपुरोहित, सुंदर कुमारी, रोवर लीडर प्रभूराम प्रजापत, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह ,लकमाराम ,आशीष कुमार सहित विभिन्न दक्ष प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया ,शिविर में कैंप क्राफ्ट, कैंप फायर, बीपी सिक्स, प्रार्थना सभा, पायनियरिंग, गार्ड का ओनर ,हाइक सहित विभिन्न कौशलों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शिविराधिपति मीना ने अनुशासन को अपने जीवन का मुख्य आधार मानते हुए सुसंस्कारीत दिनचर्या को अपनाने,पर्यावरण संरक्षण, नैतिकता ,स्वानुशासन के साथ सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने का आह्वान किया एवम स्काउटिंग को जीने का संदेश दिया।अंतिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व मंगल की कामना के साथ राष्ट्रगान एवं ध्वज अवतरण के बाद शिविर विसर्जित किया गया देर शाम तक सभी शिविरार्थी अपने घरो तक लौटे।