Uncategorized
बीकानेर के नोखा में एक महिला ने अदभुद जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
बीकानेर के नोखा में दुर्लभ बीमारी के साथ एक लड़का और एक लड़की का एक साथ जुड़वा बच्चों का हुआ । इनकी स्किन प्लास्टिक जैसी है और नाखून की तरह कठोर है चमड़ी फटी हुई है। इनका जन्म नोखा के एक निजी अस्पताल में हुआ। बाद मे उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया है।
प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर विशेष चौधरी ने बताया कि ये जुड़वा बच्चे हार्लेक्विन-टाइप इचिथोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीडित है। जिसमें नवजात त्वचा और अविकसित आंखों के बिना पैदा होते हैं। इस बीमारी से पीडित बच्चे सिर्फ एक सप्ताह तक ही जीवित रहते है