
जय स्वामीनारायण
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान स्वामीनारायण और गुरु हरी महंत स्वामी महाराज को 551 भोग जिमाने का अवसर में प्राप्त हुआ है तो आओ मिलकर इस सेवा में ज्यादा से ज्यादा लाभ ले :
1) अन्नकूट में सम्पूर्ण फ्रूट्स की सेवा इंद्राबेन सेन।
2) भंवरजी भाटी सिरेमिक्स की तरफ से 1100/-
3) किशोरजी सोनी,LIC, खुडाला 551/-
4) दिलीपभाई सैन 200/-
5) अमितजी मेहता हैंडलूम, फालना 200/-
6) सुशीलाबेन शर्मा 500/-
7) स्वामीनारायण खिचड़ी प्रसाद सेवा प्यारिबेन मोहनलालजी सांखला , सांखला ब्रदर्स।
8) डॉ अनंतसिंह जी , नोबल स्कूल फालना 301/-
9) सुरेशजी कुमावत, बाली 551/-
10) शीतलजी अग्रवाल, बाली 1100/-
भगवान से प्रार्थना है कि इन सभी सेवा कर्ताओं को अनंत गुना फल दे और हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा सेवा करते रहें ।
जय स्वामीनारायण