स्पेशल ओलम्पिक महासचिव चौधरी से चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने की शिष्टाचार भेंट
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
स्पेशल ओलंपिक महासचिव चौधरी से चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने शिष्टाचार भेंट की
सुमेरपुर भारतीय रेडक्रोस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष, तारा संस्थान उदयपुर के सिरोही ओर पाली जिला अध्यक्ष एवं दिव्यांग क्रिकेट संघ भारत के अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा ने स्पेशल ओलंपिक भारत के महासचिव डॉ. डी.जी. चौधरी से दिल्ली स्थित नेशनल ऑफिस में शिष्टाचार भेंट की। चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने बताया कि सामर्थ्य सेवा संस्थान सरंक्षक प्रेमचंद सुमन एवं संस्थापक डॉ. राम चंद्रवाल के सानिध्य में स्पेशल ओलंपिक भारत के महासचिव डॉ. चौधरी को गुलदस्ता देकर शिष्टाचार भेंट की एवं राजस्थान में मानसिक विमंदित बालको व्यक्तियों को खेलकूद के माध्यम से पुर्नवास कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु चर्चा की।
डॉ. चौधरी ने बताया कि स्पेशल ओलंपिक भारत एक राष्ट्रीय खेल महासंघ है एवं आगामी नवम्बर में दिल्ली में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक एशिया पेसिफिक बोची व बोलिंग स्पोर्ट्स के बारे में बताया जिसमें 12 देशों के स्पेशल एथलिट भाग लेंगे। डॉ. चौधरी ने चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा के निश्वार्थ सेवा कार्यो को देखते हुये बहुत ही आत्मीय स्नेह व सम्मान देकर नवम्बर माह में दिल्ली में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक एशिया पेसिफिक 2024 के लिए आमंत्रित किया हैं। महासचिव डॉ. चौधरी का मेवाड़ा ने सेवा सम्मान के लिए आभार प्रकट कर धन्यवाद प्रेषित किया।