पाली में राज्यपाल ओम माथुर का किया नागरिक अभिनंदन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*राज्यपाल माथुर का किया नागरिक अभिनन्दन*
महेंद्र मेवाड़ा
पाली, 25 अक्टूबर। सिक्किम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का आज शुक्रवार को पाली के रूप रजत विहार में नागरिक अभिनन्दन समिति की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल माथुर ने अपनी जीवन यात्रा को स्मरण किया और बताया उन्होंने कहा कि जिले के भले के लिये जो भी करना पडे वो करने के प्रयास करूगां साथ ही उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर समारोह को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी सम्बोधित किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही समारोह को पाली सांसद पीपी चौधरी , कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत , राज्यमंत्री ओटाराम देवासी , पूर्व सांसद पुष्प जैन ,पूर्व विधायक पाली ,ज्ञानचन्द पारख , ने भी सम्बोधित किया और उनके पाली जिले के लिये योगदान को याद किया। इससे पहले कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजककर्ता पुष्प जैन व नागरिक अभिनन्दन समिति उगमराज सांड द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों ने उनको अभिनन्दन पत्र भी सौंपा । इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह , बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत , सोजत विधायक शोभा चौहान, नगर निगम महापौर रेखा राकेश भाटी, उपमहापौर ललित प्रीतमानी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा , पूर्व उपसभापति मूल सिंह भाटी सुनील भंडारी , नरेश ओझा , रितेश छाजेड व ललित प्रीतमानी बडी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
इससे पहले राज्यपाल माथुर को वहां पहुंचने पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस अवसर सभी मंत्रीगणों ,सांसदो ,विधायको ,जनप्रतिनिधिगणों व प्रशासनिक अधिकारियों जिला कलक्टर एलएन मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन चन्द्र ,उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।