नोबेल स्कूल परिवार ने किया आर.जे.एस.चौधरी का सम्मान
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा फालना
नोबल परिवार ने किया आरजेएस चौधरी का सम्मान
*नोबल स्कूल फालना में आज पूर्व विद्यार्थी रेखा चौधरी का आरजेएस में चयन होने पर आज स्कूल परिवार ने उनका एवं उनके माता पिता, सास ससुर और परिवार के सदस्यों का साफ़ा माला और शाल के साथ सम्मान किया इस अवसर पर आरजेएस रेखा चौधरी ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता एवं गुरुजनों का है* *उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की ज़रूरत है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इस अवसर पर नोबल के डायरेक्टर डॉ अनंत सिंह ने कहा कि नोबल के विद्यार्थी पूरे भारत वर्ष में प्रशासनिक सेवा में उच्च पदों पर आसीन हैं* *संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाना है*
*इस अवसर पर नोबल स्कूल की संरक्षिका सुधा वर्मा, प्रधानाचार्य करुणा गुर्जर, आर्य मिहिर, महेंद्र सिंह,कामरान,कल्याण सिंह बाबूलाल, प्रकाश चंद्र, कुलदीप सिंह, अभ्युदय सिंह एवं समस्त स्टाफ़ की उपस्थिति में अभिनंदन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मंच का सुनियोजित आयोजित संचालन हिम्मत देवड़ा ने किया*