Uncategorized
जिले में औद्योगिक विकास को लेकर आज होगी समिट फालना
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर बाली,पाली
जिले में औद्योगिक विकास को लेकर आज होगी समिट फालना में।
देश भर के उद्योगपति 3015 करोड़ के निवेश के 102 MoU करेंगे साइन, होटल, रिसोर्ट रियल एस्टेट में करीब 1 हजार करोड़ से अधिक का होगा निवेश, साथ ही टैक्सटाइल में 600, बायो फ्यूल में 350, मिनरल्स में 300, पेट्रो केमिकल में 200 करोड़ का निवेश प्रस्तावित, इस समिट में 100 से अधिक निवेश होंगे शामिल, जवाई,रणकपुर व कुंभलगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र में पर्यटन की संभावना के चलते 40 से अधिक होटल रिसोर्ट में 500 करोड़ का होगा निवेश,एक्सपर्ट के अनुसार 15 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार।