हिम्मत देवड़ा फालना को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का पाली जिला अध्यक्ष किया मनोनीत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

फालना शहर
बाली (पाली)
स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा चानौद (फालना)
फालना शहर के निवासी हिंताराम (हिम्मत देवड़ा) को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष मनोनयन किया और उन्होंने कहा कि एक महीने में जिला कार्यकारिणी पूर्ण करें और पत्रकारों की आवाज को बुलंद करें और पत्रकारों के सम्मान के लिए सभी मिलकर लड़ाई लड़े किसी भी पत्रकार को फर्जी मुकदमा में नहीं फसाया जाए और पत्रकारों की पेंशन लागू की जाए वह वेतन मासिक शुरू किया जाए और भी कहीं पत्रकारों की जो समस्याएं हैं उन्हें सम्मान पूर्वक कानून के नियमानुसार सरकार से वार्तालाप कर पत्र व्यवहार और जरूरत पड़ने पर बैठके भी की जाएगी और जिले भर के सभी अलग-अलग न्यूज पेपर, चैनल के वरिष्ठ व युवा पत्रकारों ने खुशी व्यक्त की और सभी ने कहा कि मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे जब तक लोकसभा में पत्रकारों का सम्मान में बिल पास ना हो तब तक हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे